हेडमास्टरों की भर्ती में उलझी सरकार(Himachal Pradesh : Headmaster Recruitment complexity faces by Government)
हाईस्कूलों में करीब 151 हेडमास्टरों के पदों को भरने की प्रक्रिया में सरकार उलझकर रह गई है। हेडमास्टरों के यह पद पदोन्नति से भरे जाने हैं, मगर इस बारे अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। पूर्व में हेडमास्टरों की सीधी भर्ती को लेकर उपजे विवाद को देखते हुए सरकार ने नई भर्ती करने से पहले लीगल ओपिनियन के लिए भेज दिया है। इन पदों को भरने के लिए विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है।
नए नियम भी आए आड़े
हेडमास्टरों के खाली पदों को भरने में नए नियम भी आड़े आए हैं। सरकार की ओर से हाल ही में हेडमास्टरों के पदों को भरने के लिए वर्ष, 1998 में बने नियमों को बदला है। नए नियमों में सीधी भर्ती से हेडमास्टरों के पद नहीं भरे जाएंगे।
नए नियम भी आए आड़े
हेडमास्टरों के खाली पदों को भरने में नए नियम भी आड़े आए हैं। सरकार की ओर से हाल ही में हेडमास्टरों के पदों को भरने के लिए वर्ष, 1998 में बने नियमों को बदला है। नए नियमों में सीधी भर्ती से हेडमास्टरों के पद नहीं भरे जाएंगे।
News : Bhaskar (17.2.12)
No comments:
Post a Comment