Saturday, February 18, 2012

पांच हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : वीरेंद्र

पांच हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : वीरेंद्र

मुख्य संसदीय सचिव वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जून माह तक प्रदेश में पांच हजार और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वे वीरवार को एबीवीपी के सम्मान समारोह में बतौर
मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। कंवर ने गौत्तम टेक्नीकल कॉलेज में एबीवीपी की ओर से विभिन्न स्कूलों में करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को यहां पुरस्कृत किया।
इन्हें किया सम्मानित
एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री राकेश वालिया ने कहा कि प्रतियोगिता में 1800 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इनमें नवीन बन्याल, नीलम कुमारी, अरुण को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर व पूनम रांगड़ा, नीरज, प्रवेश कुमार, विंदू वाला, अनिका ठाकुर, रजत, सन्नी, हिमानी, शिल्पा, ज्योत्सना आजाद को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा अनु, राकेश, रचना, मनोज, मनीषा, अनु शर्मा, विशाल, लक्ष्मी, ज्योति, अंकुश, संजीव, प्रियंका, शाहिल, अभिनव, रिंकू शर्मा, हिमानी, राजेश, मुकल डोगरा, तमन्ना, शिवानी, किरन को अच्छे अंक लेने पर पुरस्कृत किया।

Himachal Pradesh : Headmaster Recruitment complexity faces by Government

हेडमास्टरों की भर्ती में उलझी सरकार(Himachal Pradesh : Headmaster Recruitment complexity faces by Government)

हाईस्कूलों में करीब 151 हेडमास्टरों के पदों को भरने की प्रक्रिया में सरकार उलझकर रह गई है। हेडमास्टरों के यह पद पदोन्नति से भरे जाने हैं, मगर इस बारे अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। पूर्व में हेडमास्टरों की सीधी भर्ती को लेकर उपजे विवाद को देखते हुए सरकार ने नई भर्ती करने से पहले लीगल ओपिनियन के लिए भेज दिया है। इन पदों को भरने के लिए विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है।
नए नियम भी आए आड़े
हेडमास्टरों के खाली पदों को भरने में नए नियम भी आड़े आए हैं। सरकार की ओर से हाल ही में हेडमास्टरों के पदों को भरने के लिए वर्ष, 1998 में बने नियमों को बदला है। नए नियमों में सीधी भर्ती से हेडमास्टरों के पद नहीं भरे जाएंगे।

News : Bhaskar (17.2.12)