पांच हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : वीरेंद्र
मुख्य संसदीय सचिव वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जून माह तक प्रदेश में पांच हजार और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वे वीरवार को एबीवीपी के सम्मान समारोह में बतौरमुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। कंवर ने गौत्तम टेक्नीकल कॉलेज में एबीवीपी की ओर से विभिन्न स्कूलों में करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को यहां पुरस्कृत किया।
इन्हें किया सम्मानित
एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री राकेश वालिया ने कहा कि प्रतियोगिता में 1800 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इनमें नवीन बन्याल, नीलम कुमारी, अरुण को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर व पूनम रांगड़ा, नीरज, प्रवेश कुमार, विंदू वाला, अनिका ठाकुर, रजत, सन्नी, हिमानी, शिल्पा, ज्योत्सना आजाद को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा अनु, राकेश, रचना, मनोज, मनीषा, अनु शर्मा, विशाल, लक्ष्मी, ज्योति, अंकुश, संजीव, प्रियंका, शाहिल, अभिनव, रिंकू शर्मा, हिमानी, राजेश, मुकल डोगरा, तमन्ना, शिवानी, किरन को अच्छे अंक लेने पर पुरस्कृत किया।